हिंदी सिनेमा के कमाल के अभिनेता कमल हसन की फिल्म 'एक दूजे के लिए' तो आपको याद ही होगी. पर भोजपुरी की यह 'एक दूजे के लिए ' फिल्म अपने आप में बहुत अच्छी बनी है।
फिल्म में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', पवन सिंह और मधु शर्मा हैं. तीनो ने बाद में कई फिल्मे की और कईयों में तो साथ भी आये। लेकिन भोजपुरी फिल्म 'एक दूजे के लिए ' में तीनो ने शानदार अभिनय किया है।
भोजपुरी फिल्म 'एक दूजे के लिए ' उस समय आयी जब भोजीवुड अपना पैर पसार था। भोजपुरिया समाज के रंगो में रंगी यह फिल्म पूर्णतया पारिवारिक है। फिल्म के निर्देशक हैं अनिल अजिताभ और निर्माता हैं अभय कुमार सिन्हा व टी पि अग्रवाल।
इस फिल्म में कई गाने हैं जिसे बड़ी ख़ूबसूरती से पेश किया गया है। कुछ गानो को तो खुद पवन सिंह और निरहुआ ने गाया है।
पवन सिंह के फिल्म व गाने यहां देखें
निरहुआ के फिल्म और गाने - यहां देखें
आइये अपने पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देखते हैं . एक दूजे के लिए सुपरहिट भोजपुरी फिल्म्
एक दूजे के लिए (Ek Duje Ke Liye)
स्टार कास्ट: Dinesh Lal Nirahua, Pawan Singh, Madhu Sharma & Others
फुल मूवी : Ek Duje Ke Liye
Banner : Yashi Films Pvt. Ltd.
Producer : Abhay Kumar Sinha & T.P. Agrawal
Director : Anil Ajitabh
Comments
Post a Comment